कोडरमा, जून 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि वाम जनवादी मोर्चा के नेतृत्व में शनिवार को केटीपीएस में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता सीपीआई के नेता महेश प्रसाद सिंह ने की। सभा का संचालन ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर यह प्लांट का विस्तारीकरण हो रहा है। जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि प्लांट के विस्तारीकरण से सैकड़ों गांव प्रदूषित होगें। आरोप लगाया गया कि चार माह काम करने के बाबजूद एक माह का पैसा दिया जाता है। सभा को अर्जुन यादव, माले जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद मेहता, उपप्रमुख बीरेन्द्र यादव, इन्कलाबी नौजवान संघ के नेता उदय दिवेदी, प्रेम प्रकाश, विनोद पाण्डेय, अशोक यादव, यूनियन अध्यक्ष र...