कोडरमा, नवम्बर 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस के सीजीएम एवं एचओपी मनोज कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन और संरक्षण में डीवीसी केटीपीएस दुर्गा पूजा समिति द्वारा बिरहोर टोला (डीवीसी केटीपीएस कैचमेंट क्षेत्र) में सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक सराहनीय वितरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आंशिक रूप से उपयोग किए गए एवं नए कपड़े, खिलौने, जूते, बर्तन तथा अन्य आवश्यक घरेलू वस्तुएँ क्षेत्र के वंचित परिवारों और बच्चों के बीच वितरित की गईं। डीवीसी परिवार के सदस्यों ने पूरे उत्साह और संवेदना के साथ इस पुनीत कार्य में भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन और समन्वय नीरज कुमार, आनंद राज एवं नवल किशोर द्वारा किया गया। इस नेक पहल में भाव्या ठाकुर एवं श्री अमन ज्योति, जीएम (ओएंडएम) का विशेष सहयोग रहा। दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों का योगदान इस सामाजि...