कोडरमा, दिसम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस चिकित्सालय/डिस्पेंसरी में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह सात से नौ बजे तक रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जांच कार्य का नेतृत्व अरुण कुमार ने किया। रक्त जांच के उपरांत चिकित्सालय की ओर से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्वास रोग (सीओपीडी) जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था की गई, जिसमें कई लोगों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परमवीर कुमार, प्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएँ) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुपेश कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार, त्रिभुवन कुमार एवं हरिपाद महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...