जामताड़ा, सितम्बर 28 -- डीवीसी की ओर से सीएसआर के तहत जामताड़ा में लगाई जाएगी स्वास्थ्य शिविर जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीवीसी मैथन के प्रबंधक (सीएसआर) कौशेलेंदु कुमार के कार्यालय कक्ष में शनिवार को जामताड़ा सीएसआर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चन्द्रदीपा पंचायत के मुखिया देबीसन हांसदा, सिउलीबाड़ी पंचायत के मुखिया शिवधन हांसदा तथा लाधना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परिमल मरांडी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में मुखियाओं ने कहा कि 43 वर्षों बाद जामताड़ा क्षेत्र में इस तरह की पहल होना सराहनीय है। उन्होंने डीवीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि पंचायतवासी मिलकर सीएसआर योजनाओं को सफल बनाएंगे। साथ ही, शीघ्र ही डीवीसी सीएसआर नीति के अनुरूप ग्राम विकास सलाहकार समिति गठित करने की मांग भी रख...