धनबाद, जून 20 -- कुमारधुबी। एग्यारकुंड उत्तर पंचायत में पिछले एक सप्ताह से डीवीसी का अंडर ग्राउंड केबल का काम मशीन से हो रहा है। इस दौरान केबलिंग काम से पेयजलापूर्ति पाइप टूट गया। जिससे दर्जनों घरों में जलापूर्ति ठप हो गयी है। कुछ घरों में गंदा पानी आपूर्ति हो रही है। गुरूवार को लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। मुखिया काकुली मुखर्जी के नेतृत्व में लोग कार्य स्थल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कहा कि केबलिंग कर रहे कर्मियों व संवेदक की लापरवाही के कारण जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। पहले यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि किस जगह से पाइपलाइन गुजरा है और कितना अंदर है। उसके बाद यह कार्य होना चाहिए था। परंतु उन लोगों ने ऐसा ना कर काम चालू कर दिया है। जिसके कारण कई जगह का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुका है। घरों में गंदा पानी जा रहा है। जिसके कारण ग्...