बोकारो, दिसम्बर 7 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी बीटीपीएस कर्मियों के लिए बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, एचआर प्रबंधक सुनील कुमार व एएसएस अशरफ ने किया। गोला फेंक महिला वर्ग में आरती रानी, छाया कुमारी व पार्वती कुमारी, चक्का फेंक महिला वर्ग में आरती रानी, निशा कुमारी व छाया कुमारी, भाला फेंक में आरती रानी, पार्वती कुमारी व निशा कुमारी, म्यूजिकल चेयर में केरल टुडू, रूप महतो व निशा कुमारी, 200 मी दौड़ महिला वर्ग में निशा कुमारी, निशा कुमारी व रूपा महतो, 100 मी दौड़ में निशा कुमारी, निशा कुमारी व आरती रानी, पुरुष वर्ग की 100 मी दौड़ (45 वर्ष से ऊपर) में सुप्रिया चटर्जी, पीजी एक्का व भोला महतो, लंबी कूद में राहुल उरांव, प्रकाश झा व भ...