हजारीबाग, जुलाई 8 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। डीवीसी की स्थापना दिवस पर मंगलवार को कोनार डैम फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच डीवीसी ऑफिसर्स बनाम होमगार्ड टीम के बीच खेला गया। रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीवीसी ऑफिसर्स की टीम 3-2 से जीत दर्ज की। मैच के समापन के पश्चात खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैच में डीवीसी ऑफिसर्स की ओर से गोपाल महतो, चंद्रशेखर, राकेश टुडू, विवेक तथा होमगार्ड की ओर से दीप रंजन की टीम खेल में शामिल रही। इसके पूर्व सात जुलाई को डीवीसी के 78वें स्थापना दिवस पर डीवीसी द्वारा रन फॉर डीवीसी का आयोजन किया गया था। डीवीसी द्वारा सीएसआर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों एवं सेवानिवृत डीवीसी कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गरहमुरगी के 87 वर्षीय तेजो...