बोकारो, जनवरी 31 -- चंद्रपुरा। हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन ने डीवीसी चंद्रपुरा के ऐश पौंड से होने वाले ओवरलोडिंग एवं ट्रिप टेलर वाहनों का परिचालन का विरोध किया है। पिछले कई महीने से ओवरलोडिंग छाई ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही थी। जिसकी सूचना डीवीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं इसमें सम्मिलित सभी व्यक्तियों को एसोसिएशन द्वारा पहले दी जा चुकी थी। इस ओवरलोडिंग कार्य को बंद कराने में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सभी ऑनर दिनभर खड़े रहे। विरोध करने वालों में गुलेश्वर महतो, किशोर महतो, अनिल शर्मा, जुगल, प्रेम रजक, मो छोटू, नसीम, अंशू, बबलू, कादिर, सुमित, रवि, जाहिद, हैदर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...