बोकारो, जनवरी 24 -- चंद्रपुरा, प्रमोद कुमार सिन्हा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड को लेकर डीवीसी प्रबंधन चिंतित है। यहां के सभी पौंड छाई से लबालब भरे हुए हैं। यहां पर छाई का सही ढंग से उठाव व परिवहन नहीं हो पा रहा है। डीवीसी के अनुसार यहां के ऐश पौंड में करीब 30 लाख मीट्रिक टन छाई का स्टॉक जमा है और इसकी निकासी/उठाव हर हाल में जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है। फिलहाल यहां की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रबंधन ऐश पौंड की मेढ़ को ऊंचा करने का काम कर रहा है। नए टेंडर में तीन कंपनियों को काम आवंटित हुआ है। उसमें से एक कंपनी मेसर्स सारन ने 13 जनवरी से छाई उठाने व उसकी ट्रांसपोर्टिंग शुरू की मगर चार दिन बाद ही उसने काम बंद कर दिया। इधर, दूसरी कंपनी पीएमपीएल ने 23 जनवरी से काम शुरू किया। पहले दिन इसने 68 एमटी छाई का...