बोकारो, अगस्त 19 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड में काम करने वाले ठेका मजदूर शंभू टुडू (40 वर्ष) की रविवार की देर रात मौत हो गई। बताया गया कि वह लंबे समय से बीमार था तथा पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा था। उनके निधन से ऐश पौंड में काम करने वाले सभी मजदूरों में रोष है। मजदूरों का कहना है कि हाइवा एसोसिएशन के आंदोलन के कारण काम बंद होने से शंभू की आर्थिक दशा बिगड़ गई थी और पैसे के अभाव में इलाज नहीं होने से अंतत: उसकी उसकी जान चली गई। डीवीसी ऐश पौंड मजदूर संघ ने मजदूरों के बीच चंदा करके एक दिन पूर्व रविवार को इलाज के लिए मृतक की पत्नी को चार हजार की आर्थिक मदद की थी। मजदूर नेता अमित कुमार सिंह ने कहा कि उसकी मौत से ऐश पौंड के सभी मजदूरों में रोष है। मृत्यु की सूचना मिलने पर सभी मजदूर शंभू के घर गए और उसकी पत्नी...