बोकारो, जुलाई 30 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में चेयरमैन एस सुरेश से मिलकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव ने डीवीसी के विभिन्न प्रतिष्ठानों के आवासीय परिसर में लगाए गए बिजली का स्मार्ट मीटर को हटाकर बिजली बिल का भुगतान हेतु पूर्ववर्ती व्यवस्था बहाल रखने की मांग की है। डीवीसी के स्थाई कर्मचारियों, सप्लाई मजदूरों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अन्य ठेका श्रमिकों के आवास में लगाए गए स्मार्ट मीटर के माध्यम से गलत बिजली बिल देने की जानकारी देते हुए चेयरमैन को बताया कि स्थानीय प्रबंधन के द्वारा 1 जुलाई से स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने एवं रिचार्ज करने का सार्वजनिक घोषणा कराया गया था, लेकिन आश्चर्यजनक है कि वर्तमान में विगत अगस्त माह से बिजली बिल के साथ विलंब से भु...