बोकारो, जुलाई 14 -- चंद्रपुरा। डीवीसी अप्रेंटिस एसोसिएशन ने प्रशिक्षु अप्रेंटिसों की बहाली को लेकर 28 जुलाई से चंद्रपुरा में गेट जाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के सचिव अंबिका प्रसाद ने यहां बताया कि इस बाबत सीटीपीएस के परियोजना प्रधान को सूचना देकर अप्रेटिसों की भावनाओं से अवगत करा दिया गया है। कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने 2003 के बाद अप्रेंटिसों के लिए कोई नियोजन नीति नहीं बनाई है। पावर प्लांट में प्रशिक्षण लेने के बाद भी उनको किसी तरह का काम उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। प्रशिक्षु सभी अप्रेंटिस बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं। डीवीसी मुख्यालय से लेकर यूनिट स्तर तक कई बार वार्ता हुई मगर सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...