धनबाद, मई 23 -- मैथन। गुरुवार की रात करीब साढ़े 8 बजे मैथन डैम पर हिरण पार्क के समीप तेज रफ्तार कार ने डीवीसी मैथन डिवीजन के प्रबंधक बंधन कुमार राय को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जिससे वे चार फीट हवा में उछलकर करीब 25 फीट नीचे खाई में गिर गए। लहूलुहान स्थिति में उन्होंने मोबाइल से अपने साथियों से संपर्क किया। डीवीसी कर्मचारी व अधिकारियों ने वहां से उठाकर डीवीसी बीपी निरोगी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...