बोकारो, जून 29 -- डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के प्रशिक्षण संस्थान में दीर्घायु जीवन शैली, स्वास्थ्य और खुशी के रहस्य पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। जिसमें डीवीसीकर्मियों ने हिस्सा लिया और सही जीवन जीने का तरीका जाना। प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद कुमार राय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ना कुछ गुण अवश्य होता है और इसे अपनाकर हम अपने जीवन शैली में सुधार ला सकते हैं। कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने मानसिक सोच की मजबूती पर बल दिया और कहा कि मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही शारीरिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो सकता है। डा एएम मिश्रा ने कहा कि आज के युग में लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सामूहिक काम में भागीदारी और लोगों पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। प्रशिक्षक डा अशोक कुमार ने आम लोगों के...