नैनीताल, नवम्बर 8 -- भवाली। नगर के डीवीटो स्कूल में शनिवार को सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी एके और मैनेजर सिस्टर ट्रेसिया जॉर्ज ने की। कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों व लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना और रोगों की समय पर पहचान के महत्व को समझाना रहा। बच्चों और बड़ों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया गया। इस दौरान डॉ. पीयूष शर्मा, डॉ. निखत अली, डॉ. फरहान, हिमांशी मेहरा, बीपी जोशी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...