बोकारो, दिसम्बर 27 -- डीवाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को पूल लंच का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद लिया व पूल लंच का जमकर लुत्फ उठाया। स्कूल कैंपस में बच्चे क्रिकेट, बैडमिंटन फुटबॉल, लूडो, रंग बूझो पकड़ो तो जाने आदि विभिन्न प्रकार के खेलों में बड़े ही उत्साह और जोश से सम्मिलित हुए । रंग-बिरंगे परिधान में उछलते कूदते बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो स्कूल के प्रांगण में बचपन के विभिन्न रंग-बिरंगे इंद्रधनुष खिल उठे थे। विभिन्न सुमधुर मधुर गानों की धुनों पर बच्चों ने जमकर नृत्य किया। मौके पर पहुंचे विद्यालय के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अध्यक्षा पूनम सिंह, प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...