बोकारो, जुलाई 28 -- डीवाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को चारों सदनों एमरेल्ड, सफायर, तोपाज और रूबी के बीच अंतर्सदन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय पौराणिक कथाओं से संबंधित रहा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी कला,आत्मविश्वास व टीम भावना को प्रोत्साहित करना व विद्यार्थियों के अंदर अपने देश की सभ्यता व संस्कृति के प्रति सम्मान व ज्ञान वर्धन करना है। प्रतियोगिता में एमरेल्ड सदन ने राम स्तुति, सफायर सदन ने दुर्गा स्तुति, तोपाज सदन ने शिव तांडव व रूबी सदन ने भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं पर आधारित आकर्षक और सजीव प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य में आधुनिक नृत्य शैली के मिश्रण की मनमोहक झलकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य श्रीला लाल, उपप्राचार्य मनोज कुमार व श्वेता त...