अयोध्या, अप्रैल 27 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या नगर निगम परिसर स्थित डीवर्स क्लब के बाहर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई। मारपीट में एक कारोबारी का सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोट आई। देर रात हुई इस घटना में घायल कारोबारी ने दो के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौच और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि मनोरंजन तथा खेल आदि के लिए शहर के व्यापारी-कारोबारी तथा अन्य लोग नियमित रूप से अयोध्या नगर निगम परिसर स्थित डीवर्स क्लब जाते हैं। नगर कोतवाली के महाजनी टोला निवासी कारोबारी सुशील चंदानी पुत्र स्व.नन्दलाल का कहना है कि रात लगभग नौ बजे वह डीवर्स क्लब गया था और लगभग 10.30 बजे वहां से घर जाने के लिए निकला। पार्किंग में खडी अपनी बाइक निकाल रहा था कि हेमन्त खण्डेलबाल की स्कूटी में टक्कर लग गई। इसी बात से नाराज हेमन्त खण्डेलबाल ने गाली...