नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- अगर आपको लगता है कि कम कीमत पर Lenovo जैसे भरोसेमंद ब्रैंड का लैपटॉप नहीं खरीदा जा सकता तो आप गलत हैं। नया दौर Chromebook मॉडल्स का है और बजट प्राइस पर ढेरों ऐप्स के सपोर्ट के साथ इनके खरीददार बढ़े हैं। खास बात यह है कि Lenovo 100e Chromebook Gen 4 मॉडल तो 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा है। इस लैपटॉप पर अलग से बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Lenovo क्रोमबुक में कॉम्पैक्ट डिजाइन और प्रीमियम बिल्ड के अलावा ChromeOS का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ यूजर्स को क्लीन और स्मूद इंटरफेस मिलता है और इसका बूट टाइम तो 10 सेकेंड से भी कम है। मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के अलावा इसमें ढेर सारे ऐप्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इसके साथ 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इसमें Gemini AI टूल का सपोर...