नई दिल्ली, जनवरी 14 -- टेक ब्रैंड Xiaomi से जुड़ी स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने अपने एक पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। 200MP कैमरा के साथ आने वाले Redmi Note 13 Pro 5G को अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 12 हजार रुपये से ज्यादा का प्राइस-कट किया है, जिससे यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में एक जबरदस्त डील बनकर सामने आया है। Redmi Note 13 Pro 5G को भारतीय मार्केट में 28,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल कंपनी के आधिकारिक रिटेल पेज पर यह फोन केवल 16,800 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को सीधे 12,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। खास बात यह है कि यह कोई बैंक ऑफर या एक्सचेंज डील नहीं है, बल्कि सीधा प्राइस कट है, जो सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इससे पहले इस फोन की...