नई दिल्ली, मई 21 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को पावरफुल फीचर्स और डिजाइन वाला Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 8GB रैम के साथ Sony AI कैमरा सेंसर और चार साल से ज्यादा वक्त तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस जैसे फायदे मिलते हैं और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रह गई है। Tecno Pop 9 5G में डुअल स्पीकर और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह फोन 5G कनेक्टिविटी भी ऑफर करता है। वर्चुअल रैम सपोर्ट के चलते यूजर्स को 16GB तक रैम मिल जाती है और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस का फायदा भी देता है। बजट डिवाइस होने के बावजूद यह NFC कनेक्टिविटी ऑफर करता है।   यह भी पढ़ें- Amazon पर सस्ते हो गए 108MP कैमरा वाले फोन, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनेंऑफर्स के साथ ख...