दरभंगा, दिसम्बर 24 -- दरभंगा-समस्तीपुर एसएच-50 पर मंगलवार शाम विशनपुर थाना क्षेत्र के छोटकी डीलाही में तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए आनन-फानन में उसे डीएमसीएच पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान छोटकी डीलाही, नया नगर वार्ड-1 निवासी फुलेश्वर यादव के पुत्र बबलू यादव (25) के रूप में की गई है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंचे परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। उनके साथ आए सरपंच विश्वकर्मा शर्मा ने बताया कि बबलू मजदूरी करता था। उसी की कमाई से घर चलता था। वह शादीशुदा था। उसे पत्नी व दो बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...