गिरडीह, सितम्बर 14 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के फतहा पंचायत का सबसे सघन आबादी वाला गांव चरघरा के उपभोक्ताओं को अगस्त का भी राशन नहीं मिला है। एक माह में तीन बार राशन देने की घोषणा वहां पूरी नहीं हुई। उपभोक्ता बतलाते हैं कि एक बार ही राशन मिला है। बतलाते हैं कि खलील, बिलो मियां, रज्जाक मियां यहां के डीलर हैं। तीनों डीलरों से उपभोक्ता परेशान होकर नाम कटवाने को आमादा है। दर्जनाधिक उपभोक्ता नाम कटवाकर देवरी प्रखंड के मंडरो के डीलर के यहां नाम जुड़वा चुके हैं और वहां से राशन लेने को मजबूर हैं। उपभोक्ता हरि महथा, प्रमिला देवी, ईश्वर महथा, चोवा महथा, आनंद महथा जय देव महथा, राजेश महथा, नवीन चौधरी ने कहा कि अगस्त माह का राशन अबतक मिला नहीं है। अष्टमां देवी देवरी के बैरिया और संजू देवी नाम कटवाकर मंडरो में जुड़वा चुकी हैं। उक्त जानकारी गांव के ही य...