कटिहार, दिसम्बर 30 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई अनुमंडल अंतर्गत टीपीडीएस गोदाम में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है।संघ के अध्यक्ष आफताब आलम एवं उपसचिव सद्दाम हुसैन के द्वारा दिए गए आवेदन में गोदाम में अवैध वसूली और तौल में कम अनाज दिए जाने का आरोप लगाया गया है। डीलर संघ द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अनाज उठाव के दौरान प्रति डीलर 500-500 रुपये की अवैध वसूली की जाती है और रुपये नहीं देने पर डीलरों को धमकाया जाता है। संघ का आरोप है कि कई बार जानबूझकर कम अनाज भेज दिया जाता है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित ...