साहिबगंज, जुलाई 24 -- साहिबगंज। फेयर प्राईस डीलर संघ ने बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। इसे लेकर संघ की ओर से उनको एक ज्ञापन भी सौंपा गया। संघ ने खाद्यान्न गोदाम की अव्यवस्था में सुधार करने, जुलाई माह का वितरण के लिए समय विस्तार देने, डीलरों का एक साल से लंबित कमिशन का भुगतान जिला से कराने आदि की मांग की है। संघ का कहना है कि गोदाम में एक का माह का राशन स्टॉक कम रहने के कारण समय पर अनाज नहीं मिल पाता है। ऐसे में अनाज का वितरण कैसे समय पर होगा। इसलिए समय विस्तार किया जाए। बाढ़ के कारण ग्रामीण इलाकों के डीलर के पास खाद्यान्न रखने की व्यवस्था नहीं है तो उन्हें प्रत्येक माह का अनाज मिले ना की एक साथ दिया जाय। ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने गोदाम प्रबंधक पर भी कतिपय आरोप लगाते हुए कहा है कि वे जरुरी समय में अवकाश प...