मोतिहारी, अगस्त 14 -- पहाड़पुर। तीस हजार मासिक मानदेय व अन्य मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका यादव ने पदयात्रा शुरू की। पश्चिम चंपारण के भितहरवा से पटना तक पदयात्रा कर रहे हैं। बुधवार को मटियरवा हाथी चौक पर पहाड़पुर के सभी पीडीएस दुकानदारों ने पदयात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष व अन्य का स्वागत किया। प्रखंड अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के आवास पर पीडीएस दुकानदारों की सभा हुई। विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि मांग को सदन के पटल पर रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...