हरिद्वार, सितम्बर 23 -- ज्वालापुर के कड़च्छ मोहल्ले के लोगों ने पार्षद सुनील कुमार के साथ में जिला पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह से मिलकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। पार्षद सुनील कुमार ने बताया कि वार्ड 33 शास्त्री नगर, वार्ड 34 आंबेडकर नगर, वार्ड 35 कड़च्छ के उपभोक्ताओं को हर माह चावल, गेहूं आदि राशन के लिए राशन डीलरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। बताया कि जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से कई वर्षों से क्षेत्र में स्थाई डीलर नहीं बनाए गए हैं। बताया कि उपभोक्ताओं को विष्णुलोक कॉलोनी, राजनगर कॉलोनी आदि वार्डों से एक किमी दूर राशन लेने जाना पड़ता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...