गढ़वा, अप्रैल 5 -- रमना, प्रतिनिधि। रमना पंचायत अंतर्गत चटनिया टोला के डीलर रामस्वरूप राम पर लाभुकों ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। लाभुकों का आरोप है कि अंगूठा लगवाने के बाद भी डीलर राशन नहीं दे रहा है। उससे नाराज लाभुको ने चार दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रमुख करुणा सोनी, सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय और पंचायत के जनप्रतिनिधियो के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार नाराज लाभुक शुक्रवार को भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। वहां से दुकानदार के घर पहुंच गए। मौके पर पहुंची प्रमुख करुणा सोनी, सीओ सह बीडीओ विकास कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार, रोहित वर्मा और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने आक्रोशित लाभुकों को समुचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाकर समझाने में सफल रहे। उन्होंने लाभुकों से धैर्य रखने और प्र...