शामली, जुलाई 31 -- ग्रामीणों ने डीलर पर अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में एसडीएम से शिकायत की है। बुधवार को गांव मोहम्मदपुर राई निवासी इब्राहीम व मेहरबान आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में राशन डीलर अपनी मनमानी कर रहा है तथा ई-पॉश मशीन पर फिंगर लगवाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बाद में राशन देने के लिए कहा जाता है, लेकिन फिर मना कर देता है। इसे लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...