मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- कुढ़नी। छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के डीलर उमेश पासवान पर उपभोक्ताओं ने अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। उपभोक्ताओं ने मुखिया सुमंगल सहनी, वार्ड सदस्य पप्पू निषाद, सरपंच रमेश सहनी और तुर्की पुलिस से मामले की शिकायत की। उसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो. ताजवर आलम और थानेदार राहुल कुमार रंजन डीलर के गोदाम पर पहुंचे। जांच में गड़बड़ी पकड़ी गई। आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर को 4 से 5 दिनों के अंदर बकाया राशन वितरण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...