गिरडीह, अगस्त 21 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम बरदबटिया के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार मो निजाम ने आपूर्ति पदाधिकारी जमुआ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगस्त 2025 माह का अनाज वितरण अब तक नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से अगस्त माह का अनाज जमुआ पहुंच चुका है, लेकिन आपूर्ति पदाधिकारी जान-बूझकर बरगला रहे हैं और वितरण कार्य को लटका रखा है। डीलर ने बताया कि लाभुक लगातार अनाज की मांग कर रहे हैं। जब भी वह आपूर्ति पदाधिकारी से अगस्त माह का अनाज वितरण करने की बात करते हैं तो उन्हें टालमटोल किया जाता है। इससे लाभुकों के बीच आक्रोश व्याप्त है और डीलरों की स्थिति भी असहज हो गई है। मो निजाम ने कहा कि मजबूरन उन्हें 25 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन...