पाकुड़, मई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। डीलर को गलत तरीके से फसाए जाने के आरोप में दर्जनों लाभुकों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा। दिए आवेदन में लाभुकों ने बताया कि सदर प्रखंड के नवादा पंचायत के हरिहरा गांव के डीलर मनिरूल हक पर लगाए गए आरोपी बेबुनियाद है। गांव में टोटो में एक युवक चावल की खरीदारी कर रहे थे। उसे गांव के लोगों ने पकड़कर जबरदस्ती डीलर से राशन लेने की बात कह कर पुलिस को पकड़ाया दिया है। इसके बाद एमओ के आवेदन पर डीलर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। गांव के लाभुकों ने बताया कि हमलोगों को मनिरूल डीलर से ही अनाज लेना है। समय पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। लाभुक आजमीरा बीबी, राजेन सरकार, कादीर अंसारी, मुजकेरा बीबी, डॉली देवी, अब्दुल बासीर अंसारी, प्रभु सरकार, नासीमा बीबी, हनना शेख, शिबू सरकार, लालटू सरकार, नितेश घोष...