आरा, दिसम्बर 12 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के बचरी निवासी जन वितरण प्रणाली विक्रेता भुवनेश्वर राय के विरुद्ध शिकायत मिलने पर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर मामले की जांच की गयी। जांच टीम में शामिल सीओ लखेन्द्र कुमार और एमओ अंशु कुमार दीपक ने राशन की जांच की और जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के स्टॉक पंजी की जांच की। जांच के दौरान विक्रेता की स्टॉक पंजी और गोदाम में अनाज का भंडारण सही पाया गया। एसडीओ ने बताया कि उपभोक्ताओं ने राशन रोककर खबर की थी और आरोप लगाया था कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता की ओर से राशन को बिक्री के लिये भेजा जा रहा है, जिसे बचरी गांव में रोककर रखा गया है। तुरंत टीम का गठन किया गया और जांच करायी गयी। स्टॉक पंजी और भंडार में उपलब्ध अनाज का मिलान होने पर जांच रिपोर्ट एसडीओ सौंप दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...