खगडि़या, जुलाई 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता। माली पंचायत के राशन उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को यूनियन बैंक के सामने एनएच 107 को जाम कर पीडीएस दुकानदारों के विरोध में नारेबाजी की। सड़क जाम कर रहे उपभोक्ता पंचायत के तीनों पीडीएस दुकानदारों के द्वारा जून महीने में दो बार फिंगर लेने के बाद एक माह का राशन देने तथा प्रति यूनिट एक किलोग्राम राशन कटौती करने की शिकायत कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की कर रहे थे। सड़क जाम होने से माली पीरनगरा एनएच 107 पर लगभग तीन घंटे तक आवाजाही बाधित रही। उपभोक्ता पीडीएस दुकानदार श्रीराम, मोहम्मद आलम एवं अर्चना देवी की क्रियाकलापों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। जानकारी पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर उपभोक्ताओं से मामले की जानकारी लेकर संबंधित डीलरों को जामस्थल पर ब...