बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डीलरों के बकाये कमीशन व अन्य समस्याओं को लेकर डीलर एसोसिएशन की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को धरना दिया गया। धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम डीसी को मांग पत्र सौंपा गया। अध्यक्ष हरिनंदन प्रसाद सिंह ने कहा झारखण्ड के 25269 डीलरों ने अक्षरशः पालन करते हुए उपभोक्ताओं को प्रति माह वितरण करते आ रहे है। इसके साथ डीलरों के द्वारा जो काम नहीं करना है वह भी काम स्थानीय प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है। इतने सारे कार्य करने के बावजूद डीलर अपने किए गए कार्यों के बारह माह का कमीशन बोकारो जिला में बकाया है। एसोसिएशन की मुख्य मांग में कोरोनाकाल की बकाया राशि देने, ग्रीन कार्ड का चावल,चना, दाल व नमक का सभी बकाया भुगतान करने ,इलेक्ट्रोनिक वजन मशीन रिपेयरिंग में शोषण बंद करने ,केन्द्र सरकार द्वारा निर्दे...