सिमडेगा, मई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सोमवार को डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने की। बैठक में डीलरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ई- पोश मशीन चलाने में हो रही सर्वर की समस्या पर चिंता व्यक्त की गई. कहा गया कि प्रशासन द्वारा समय से राशन वितरण के लिए दबाव बनाया जाता है, किंतु नेटवर्क की समस्या पर किसी को ध्यान नहीं है। बैठक में टू जी के स्थान पर फोर जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में डीलरों की कमीशन राशि पर भी चर्चा करते हुए कहा गया कि पिछले पांच माह से कमीशन की राशि नहीं मिली है। इससे डीलरों को परिवार चलाने में काफी समस्या आ रही है। बताया गया कि ग्रीन राशन कार्ड का वर्ष 2023 से ही कमीशन बकाया है। बैठक में कहा गया कि प्रशासन के आदेश ...