सहरसा, जुलाई 19 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। शुक्रवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी आठ सूत्री लंबित मांगों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डीलरों ने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे 22 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। ज्ञापन में डीलरों ने बताया कि वे सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं को गरीबों, मजदूरों और किसानों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी उन्होंने जान की परवाह किए बिना घर-घर राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचाई। साथ ही स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। लेकिन इसके बावजूद सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली क...