नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी ऑल न्यू विक्टोरिस SUV पेश कर चुकी है। हालांकि, इसका लॉन्च अभी बाकी है। यानी कंपनी ने इसकी कीमतों पर से पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद इस बात की है कि 22 सितंबर से जब GST 2.0 लागू होने वाला है, उसके आसपास ही इसकी कीमतों का एलान भी किया जाएगा। वैसे, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ये कार डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। कंपनी इसे एरिना डीलरशिप से बेचेगी। कंपनी ने इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रखा है। ऐसे में आप इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आप डीलर्स के पास जाकर इसे देख सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए के आसपास होगी। कंपनी ने इसे 6 ट्रिम LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में पेश किया है। इसे एरिना डीलरशिप से खरीद पाएंगे। विक्टोरिस में तीन इंजन ऑप्शन मिले...