घाटशिला, मई 20 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया के फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का दिसंबर 2024 से एनएफएसए के तहत निःशुल्क राशन वितरण पर कमीशन बकाया है। इससे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। चाकुलिया एवं नगर पंचायत में 107 जनवितरण प्रणाली एवं महिला समूह समिति की दुकान संचालित की जाती है। अधिकांश दुकानें किराये पर चलती हैं। इसमे लगभग दो माह का भंडारण की क्षमता के साथ दुकान का संचालन किया जाता है। लेकिन वर्तमान समय में विभागीय निर्देशानुसार माह जून 2025 में तीन माह, जुलाई एवं अगस्त का अग्रिम राशन संबंधित गोदामों से उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया गया है। यह बहुत ही मुश्किल प्रतीत होता है। वह भी एक से पंद्रह...