हाजीपुर, अगस्त 26 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। पटना में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे डीलरों पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार की शाम यहां प्रखंड मुख्यालय चौक चेहराकलां पर डीलर संघ की चेहराकलां ईकाई ने कैंडल मार्च निकाला। जिसमें डीलरों ने सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। अनुकंपा लागू करने, तीस हजार मानदेय देने, राज्यकर्मी का दर्जा सहित पूर्व की आठ सूत्री अन्य मांगें शामिल थे। डीलरों में विपीन कुमार,अजीत कुमार पासवान, राजकुमार राजू, सुरेश पासवान, दुर्गा प्रसाद मेहता, भोला पासवान, कृष्णा सिंह, शिवजी राय, असर्फी राय, सुजीत कुमार यादव, सत्यनारायण पासवान, अशोक राम, सुशीला देवी, नीलम, सुलेखा सहित अन्य शामिल थे। चेहराकलां-01-चेहराकलां में कैंडल मार्च करते डीलर संघ के सदस्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...