गिरडीह, सितम्बर 7 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के केशोडीह पंचायत के तीन डीलरों संगम स्वयं सहायता समूह, मसोमात फुलवा देवी एवं राजकिशोर राम ने अगस्त माह का राशन उठाव कर लिया परन्तु कार्डधारियों को राशन दिया ही नहीं। जब दूसरे पंचायत के लोग अगस्त माह का राशन उठाने लगे तो कार्डधारियों ने अपने पंचायत के डीलर से राशन की मांग करने लगे तो डीलरों ने कहा कि प्रखंड से हमें राशन मिला ही नहीं है तो हम राशन कहां से दें। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एमओ को दी। एमओ सुरेन्द्र यादव ने एजीएम से जानकारी ली तो पता चला कि सभी डीलरों को अगस्त का राशन दिया जा चुका है। शुक्रवार को एमओ सुरेन्द्र यादव ने केशोडीह पंचायत के तीनों डीलरों के यहां जाकर जांच की। जांच में पता चला कि डीलरों ने कार्डधारियों से फिंगर लेकर ऑनलाइन राशन का वितरण कर दिया है वहीं रजिस्टर में भ...