कोडरमा, जुलाई 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोडरमा जिले में कार्यरत 585 जन वितरण प्रणाली डीलरों का भौतिक सत्यापन अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रति सप्ताह कम से कम तीन पीडीएस दुकानों और दो बड़े थोक विक्रेताओं का अनिवार्य रूप से सत्यापन करने को कहा। बैठक में ऐसे लाभुकों की पहचान कर जांच उपरांत नाम विलोपित करने के निर्देश दिए गए, जिन्होंने एक वर्ष से खाद्यान्न का उठाव नहीं किया है या जिनका केवाईसी अधूरा है। इसके ...