सिमडेगा, जुलाई 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अलबर्ट एक्का स्टेडियम में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने की। बैठक में पीडीएस दुकानदारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। पीडीएस दुकानदारों को नौ माह से कमीशन की राशि नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ की कमीशन नहीं मिलने के विरोध में एक अगस्त को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। धरना कार्यक्रम में सभी प्रखंड के डीलरों एवं एसएचजी ग्रुप के सदस्यों को भाग लेने का आग्रह किया गया। प्रमोद प्रसाद ने कहा कि कमीशन की राशि नहीं मिलने के कारण डीलरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीलर भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। सरकार को अतिशीघ्र राशि का भुगतान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कल में वितरित...