जहानाबाद, फरवरी 22 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के कई लाभुकों के द्वारा खराब चावल वितरण किए जाने की शिकायत के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने संबंधित सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में लाभुकों को खराब चावल का वितरण नहीं करें। अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला खाद्य प्रबंधक के सभी गोदाम प्रबंधक एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि गुणवत्तापूर्ण चावल ही डीलर को उपलब्ध कराएंगे ताकि लाभुक को गुणवत्तापूर्ण चावल मिल सके। साथ ही सभी डीलर को निर्देश दिया गया है कि गुणवत्तापूर्ण चावल ही रिसीव करेंगे। अगर चावल गुणवत्तापूर्ण अच्छी नहीं रहती है तो चावल किसी भी हाल में रिसीव नहीं करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...