जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य भर के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के ग्रीन चावल वितरण के आठ माह के कमीशन का भुगतान आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को कर दिया। 150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से डीलरों के खाते में राशि भेज दी गई है। यह जानकारी फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस ने दी है। उन्होंने बताया कि जून 2024 से सितंबर 2024 और अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 के कमीशन का भुगतान किया गया है। जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को कमीशन का भुगतान पर बधाई दी है। उन्होंने भुगतान के लिए एसओआर आफिस के कर्मचारियों को भी बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...