बेगुसराय, फरवरी 16 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। विगत एक फरवरी से जारी डीलरों की हड़ताल समाप्त होते ही लाभुकों की भीड़ रविवार की सुबह से ही जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर लग गई। मेघौल पंचायत के डीलर पवन कुमार सिंह, सुमन रानी, फफौत पंचायत के डीलर रामनन्दन रजक, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के डीलर उमेश प्रसाद गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, बाड़ा पंचायत के डीलर वरुण कुमार आदि ने बताया कि सम्मानजनक समझौता के बाद डीलरों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। हड़ताल समाप्ति के बाद फरवरी महीने के राशन वितरण का कार्य शुरू किया गया है। डीलरों ने बताया कि एक पखवारे के बाद दुकान खुलने से लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लाभुकों का फिंगर प्रिंट लेने और उन्हें राशन देने के कार्य में परेशानी हुई। डीलरों ने बताया कि एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...