औरंगाबाद, अगस्त 6 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की आठ सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका यादव ने 9 अगस्त से चंपारण गांधी स्मारक स्थल पर सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा की है। इस आंदोलन के तहत बिहार सरकार से मांगों को पूरा करने की अपील की जाएगी। बैठक में डीलरों ने 9 अगस्त से शुरू होने वाले इस आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष सत्येंद्र राम, इंदल कुमार, बिमलेश कुमार, राधेश्याम प्रसाद, संतोष कुमार, शिवमोहन कुमार, छोटू कुमार, कैलाश साव, राजेश मंडल सहित कई डीलर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...