लातेहार, जनवरी 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के जविप्र के डीलरों का कई महीने से राशन वितरण का कमीशन राशि बाकी चल रहा है। कमीशन नहीं मिलने से राशन वितरण करने में डीलरों को काफी दिक्कत हो रही है। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, डीलर मुरारी लाल और मंगरा डीलर अशोक राम ने बताया कि लाल कार्ड के राशन का करीब 13 महीने का कमीशन नहीं मिला है। वहीं हरा कार्ड के राशन वितरण का लगभग दो साल से कमीशन भुगतान नहीं हो पाया है। बीच में करीब दो महीने के राशन वितरण का कमीशन डीलरों को मिला था, लेकिन जब से हरा कार्ड पर राशन वितरण शुरू हुआ है, डीलरों को राशन वितरण का कमीशन राशि भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि राशन वितरण का कमीशन भुगतान की मांग हमेशा अधिकारियों से की जाती रही है। परंतु आश्वासन से ही उन्हें संतोष करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...