नई दिल्ली, मई 24 -- किआ ने अपनी मोस्ट-अवेटेड एमपीवी कैरेंस क्लैविस को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के अगले ही दिन किआ कैरेंस क्लैविस (kia carens clavis) कंपनी के ऑफिशियल डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि अब किआ कैरेंस की डीलिवरी जल्द शुरू हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने किआ कैरेंस क्लैविस की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ पहले ही शुरू कर चुकी है। आइए जानते हैं किआ क्लैविस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन के तौर पर किआ क्लैविस में नए एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन 17-इंच अलॉय और स्पोर्ट्स सैटिन क्रोम एक्सेंट पर चलती...