नई दिल्ली, फरवरी 13 -- अगर आप होंडा सिटी (Honda City) के फैन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि होंडा सिटी का एपेक्स एडिशन (Honda City Apex Edition) अब डीलरशिप पर पहुंचने लगा है, जिसका मतलब है कि इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस नए एपेक्स एडिशन (Apex Edition) की शुरुआती कीमत 13.30 लाख रुपये (V ट्रिम) से शुरू होकर 15.62 लाख रुपये (VX ट्रिम, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह लिमिटेड एडिशन वैरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल से 25,000 रुपये ज्यादा महंगा है, लेकिन अपने एक्सक्लूसिव फीचर्स के कारण यह कीमत वाजिब लगती है। यह भी पढ़ें- ग्राहकों पर नहीं चल रहा एलिवेट का जादू, कंपनी की इस सेडान के सामने फेल हो गई SUVहोंडा सिटी एपेक्स एडिशन में क्या नया है? होंडा सिटी का एपेक्स एडिशन (Honda City Apex Edition) पिछले साल लॉन्च हुए एलिवेट एप...